संदेश

जनवरी, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आकलन शिविर संपन्न

चित्र
facebook सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से आयोजित उ.पूर्व मन्डल तथा शाहदरा नार्थ जोन नगर निगम के विद्यालयों में           पढ रहे नि:शक्त बच्चो का दो दिवसीय  आकलन शिविर सम्पन्न (दि.19-1-2011तथा20-1-2011) नि:शक्त छ्त्राओं द्वारा दीपप्रज्वलन   आकलन हेतु आये बच्चे तथा बच्चों के अभिभावक  स्थान:राजकीय वरि.बाल.विद्यालय डीडीए. फ्लैटस लोनी रोड,दिल्ली-110093 उ.पूर्व मंडल यमुना विहार तथा शाहदरा नार्थ जोन के सरकारी विद्यालयो में पढ रहे नि:शक्त बच्चो की आवश्यकताओ को देखते हुए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय आकलन शिविर का आयोजन किया गया। पंजीकरण करते आई.ई.वालिण्टियर  इस दो दिवसीय आकलन शिविर में 356 बच्चो ने अपनी आवश्यकताओ के आकलन के लिए भाग लिया। जिनमे O.H., H.I.  और V.I. कैटेगरी के बच्चे शामिल थे। इनमे से लगभग 200 बच्चो को विभिन्न उपकरणो के लिए चुना गया।कुछ अन्य बच्चो को अन्य चिकित्सा हेतु परामर्श भी दिया गया। सभी कैटेगरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा और एलिम्को – कानपुर से आयी टीम ने इस आकलन शिविर के बच्चो का आकलन किया। प्रस्तुत हैं आकलन शिविर की कुछ छवियाँ- पैर की माप लेत