NCT DELHI (District Northeast) समायोजन के नए चरण

विश्व विकलांग दिवस 2010 समारोह की तैयारी
(25 नवम्बर को निशक्त बच्चो के लिए आयोजित मंडलीय शतरंज प्रतियोगिता,कैरम प्रतियोगिता,बाँल थ्रो प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कविता पाठ प्रतियोगिता,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,निबन्ध प्रतियोगिता,की झलकियाँ )


हम होंगे कामयाब
निर्णयसमिति का विचार विमर्श
छात्रो को नियम समझाते निर्णायक
कैरम और शतरंज प्रतियोगिता
नेत्रहीन छात्र की सहायता करते श्री वी.के.मित्तल (जो.को.क्षेत्र-5)
भाषण प्रतियोगिता
निबन्ध प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक श्रीमती हेमा और प्रतियोगी छात्राएँ
शतरंज प्रतियोगिता का निरीक्षण करते अध्यापक।


भाषण प्रतियोगिता
कैप्शन जोड़ें
प्रतियोगी छात्र और निशक्त बच्चे
कविता पाठ प्रतियोगिता
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता मे भाग लेते निशक्त बच्चे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ.एस.के.गुप्ता निर्णायको के साथ
नेत्रहीन छात्र राममिलन का भाषण

डाँ एस.के.गुप्ता -उप शि.अधि.क्षेत्र -06,विद्यालय की प्रधानाचार्या-सुश्री बरला, जिला समंवयक(आई.ई.डी.एस.एस.) डाँ भारतेन्दु मिश्र,अन्य निर्णायक अध्यापक।

प्रतिभागी छात्र/छात्राए और उनके कर्मठ अध्यापक

समारोह का विहंगम दृश्य

कविता पाठ करती छात्रा


मुख्य अतिथि का उद्बोधन

मुख्य अतिथि का उद्बोधन

विजयी छात्र और उनके अध्यापक



आई.ई.डी.एस.एस. शाखा के कार्यकर्ता-
निधी कुमरा,वी.के मित्तल.ऋचा शर्मा,सुरेश चन्द,तथा अन्य सहयोगी अध्यापक

बाँल थ्रो करता हुआ छात्र

ती बालथ्रो करती छात्रा

बालथ्रो करती छात्रा

बालथ्रो करती छात्रा

बालथ्रो करता छात्र

बालथ्रो करता एक और छात्र
इस समारोह के आयोजन की मुख्य भूमिका श्रीमती अंजना त्यागी,और श्री खेमचन्द ने निभायी इन दोनो साथी अध्यापको के प्रति हार्दिक आभार



टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
MR. B.MISHRA has done a comandable work in IEDSS field in Distt.NE. KEEP IT UP.

ASHA BANSAL(SPE)
ZONE-IV
Unknown ने कहा…
this is the first step towards inclusion
nidhi
resource teacher

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

# दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज