DISTT: NORTH EAST DISTRIBUTION CAMP FOR CWSN 2013-14 Camp For Distribution of Aids & Appliances was held on 11/11/2014 at S.K.V/GBSSS DDA Flats East of Loni Road DELHI 93 .Total 127 Beneficiaries CWSN Received: Wheel Chair,Tri-Cycles,Hearing Aids&Spects Chief Guest: Mr U.S. Kurmi (DDE N.E.) Guest: Dr. M.L.Kaushik(EO ZONE VI) Observer: Mr V.P.Singh(COORDINATOR) Office of DDE(I.E.D.S.S)Lajpat Nagar Organizer: Dr Bhartendu Mishra DISTT COORDINATOR,I.E.D.S.S&IE Thanks: 1. Mr R.S.Gill(ZONAL COORDINATOR ZONE VI) 2.Mr.Shailesh Kumar Vishwakarma(ZONAL COORDINATOR ZONE IV) 3.Mr.Gyanendra Singh(ZONAL COORDINATOR ZONE V) 4.Mrs Sneh Sachdewa(H.O.S SKV DDA FLATS LONI ROAD ) ALL SPECIAL ED. TEACHERS &ON DUTY STAFF
इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
# दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज
पुस्तक- अधेड़ हो आयी है गोले / लेखक- भारतेंदु मिश्र समीक्षा- सत्यम भारती # दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में विकलांगों की कुल संख्या 2.68 करोड़ थी जो देश की कुल आबादी का 2.21% था । इतनी बड़ी आबादी समाज में अलग-थलग और विस्थापित रह रही है और रोज भेदभाव की शिकार हो रही है, जो चिंतनीय विषय है । इनकी स्थिति में सुधार के लिए भारत सरकार की तरफ से कोशिश तो की गई लेकिन यथार्थ में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ सका । विकलांगों की स्थिति अभी भी हमारे समाज में अत्यंत दयनीय है । लोग उन्हें भार के समान मानते हैं लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है । अगर उन्हें भी जरूरी अधिकार और सम्मान मिले तो वो अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं । आज कितने दिव्यांग सरकारी नौकरी और समाज सेवा कर रहे हैं, देश की टॉप कंपनियों में 0.5% विकलांग काम कर रहे हैं । विकलांग व्यक्तियों की श्रेणी में दृष्टिवाधित, श्रवण बाधित, वाकबाधित,अस्थि विकलांग और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति शामिल हैं । भारत सरकार द्वारा उनके हक के लिए और उन्हें उचित अवसर प्रदान करने के लिए " आरपी...
उपकरण वितरण शिविर-2011 (14 सितम्बर 2011) उ.पू.मंडल स्थित गांधी मेमो.सर्वो.बाल.विद्यालय शाहदरा दिल्ली -110032 के सभागार में कक्षा 1से8 तक के नि:शक्त विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुकूल उपकरण वितरित किए गये। इस शिविर शाहदरा नार्थ जोन दिल्ली नगर निगम और शिक्षा निदेशालय के उत्तर पूर्व मंडल के सरकारी विद्यालयों मे पढरहे विशेष आवश्यकताओ वाले 141 बच्चो ने भाग लिया। समारोह में उप शिक्षा निदेशक श्री आर.एन.शर्मा क्षेत्रीय उपशिक्षा अधिकारी डाँ.सरोज चमोली, क्षेत्रीय खेलकूद पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू सक्सेना ,जिला समंवयक डाँ.भारतेन्दु मिश्र ,क्षेत्रीय समंवयक श्री वी.के.मित्तल -क्षेत्र-5,क्षेत्रीय समंवयक श्री सुरेश चन्द -क्षेत्र-4तथा क्षेत्रीय समंवयक श्रीमती ऋचा शर्मा क्षेत्र-6 ने अपनी सक्रिय भागीदारी से नि:शक्त बच्चों का मनोबल बढाया। हम आभारी हैं- डाँ.समर भानु -प्रधानाचार्य.गाँधी मेमो.सर्वो.बाल विद्यालय शाहदरा , श्रीमती नीलम भाटिया -उप प्रधानाचार्य.सर्वो.कन्या विद्यालय शाहदरा, संसाधन शिक्षक - तेजपाल(नगर निगम),भावना शर्मा(नगर निगम),मेघा तिवारी(एम.आर.),कोमल शुक्ला(एच.आई.)निधि कुम...
टिप्पणियाँ