दिव्यांग बच्चों की पत्रिका किसी प्रकार की जानकारी जो ऐसे विशेष बच्चो के जीवन को सुगम बनाने की दिशा तय करती हो उसे साझा करने का मंच।* दिल्ली के दिव्यांग छात्रों की गतिविधियों का आकलन और छात्रों की भागीदारी। * ध्यान रहे बिना अनुमति लिए/सन्दर्भ दिए, कोई सामग्री या उसका अंश काँपी करना कापीराइट का उल्लंघन होता है।
सोमवार, 8 अक्तूबर 2012
सोमवार, 5 मार्च 2012
मंडल के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर
इस बार फरवरी-21,22,23,को उ.पू.मंडल के नि:शक्त छात्रो और उनके मित्र एकसाथ शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाये गये। दिल्ली मे ही रह रहे कुछ बच्चो ने तो दिल्ली स्थित बालभवन पहली बार देखा।इस यात्रा में उन्हे राजघाट पर स्थित बापू की समाधि के भी दर्शन कराये गये।चिल्ड्रेन पार्क और इंडिया गेट गये।इस यात्रा मे उनके अध्यापक और वालिंटियर भी साथ रहे।कुछ झलकियाँ-
शनिवार, 4 फ़रवरी 2012
सर्वशिक्षा अभियान के सौजन्य से आयोजित
दो दिवसीय आकलन शिविर
(24-1-2012) तथा (28-1-2012)
शिक्षा निदेशालय -उत्तर पूर्व मंडल के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयो मे (कक्षा 1से 8) पढ रहे नि:शक्त बच्चो की आवश्यकताओ का आकलन।
इस कार्यक्रम मे उपशिक्षा निदेशक श्री आर.एन.शर्मा,क्षेत्र 5 के शिक्षा अधिकारी डाँ.एम.एस.मधोल,स्टेट कोआर्डीनेटर –डाँ.सुरेन्द्र कुमार शर्मा तथा स्टेट कोआर्डीनेटर -राजेन्द्र खन्ना के अतिरिक्त क्षेत्र 5 की खेल पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू सक्सेना आदि ने भाग लिया।
इस शिविर मे नगर निगम के 205 तथा शिक्षा निदेशालय के 278 छात्रो की आवश्यकताओ का चिकित्सको द्वारा आकलन किया गया। मंडल के सभी अधिकारी-सभी क्षेत्रीय समंवयक,संसाधन शिक्षको,वालिंटियर्स आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
(24-1-2012)
दिल्ली नगर निगम शाहदरा नार्थ की पाठशालाओ मे पढ रहे नि:शक्त बच्चो की आवश्यकताओ का आकलन।