दिव्यांग बच्चों की पत्रिका किसी प्रकार की जानकारी जो ऐसे विशेष बच्चो के जीवन को सुगम बनाने की दिशा तय करती हो उसे साझा करने का मंच।* दिल्ली के दिव्यांग छात्रों की गतिविधियों का आकलन और छात्रों की भागीदारी। * ध्यान रहे बिना अनुमति लिए/सन्दर्भ दिए, कोई सामग्री या उसका अंश काँपी करना कापीराइट का उल्लंघन होता है।
रविवार, 1 मई 2016
शनिवार, 9 अप्रैल 2016
उत्तर पूर्व मंडल
:आई.ई.डी.एस.एस.शाखा
द्वारा रमसा के सौजन्य से-
उपशिक्षा निदेशक उत्तर पूर्व मंडल -श्री एम.एल.अम्भोरे
तथा-
उपशिक्षा निदेशक (आई.ई.डी.एस.एस.)
श्री उद्धव सिंह कुर्मी जी के कर कमलो से--
दो वर्षो के कक्षा 9 से 12 वीं के 116-छात्र लाभार्थियो को उपकरण(ट्राई साइकल,ह्वीलचेयर,कान की मशीन,कैलीपर,रोलेटर,बैसाखी जैसे उपकरण ) वितरित किये गये।
(सत्र-2014-15 तथा सत्र-2015-16)
द्वारा रमसा के सौजन्य से-
उपशिक्षा निदेशक उत्तर पूर्व मंडल -श्री एम.एल.अम्भोरे
तथा-
उपशिक्षा निदेशक (आई.ई.डी.एस.एस.)
श्री उद्धव सिंह कुर्मी जी के कर कमलो से--
दो वर्षो के कक्षा 9 से 12 वीं के 116-छात्र लाभार्थियो को उपकरण(ट्राई साइकल,ह्वीलचेयर,कान की मशीन,कैलीपर,रोलेटर,बैसाखी जैसे उपकरण ) वितरित किये गये।
(सत्र-2014-15 तथा सत्र-2015-16)
प्रस्तुति :भारतेन्दु मिश्र-जिला समंवयक (समावेशी शिक्षा)
विशेष सहयोग:
अंजना त्यागी,सुनील कुमार,मुकेश कुमार साहू,सपना चतुर्वेदी,
आभार: अन्य सभी स्पेशल एजूकेशन टीचर साथी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)