विश्व विकलांग दिवस राज्य स्तरीय समारोह मे भागीदारी
नृत्य संगीत  प्रस्तुत करते निशक्त छात्र
नाटक प्रस्तुत करते सरकारी विद्यालयो के विशेष बच्चे
3 दिसम्बर 2010 विश्व विकलांग दिवस समारोह  सर्व शिक्षा अभियान तथा आई.ई.डी.एस.एस. शाखा शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (शिक्षा) -श्री राकेशमोहन, सर्वशिक्षा अभियान के (एस.पी.डी.)-डाँ.जे.बी.सिंह, सर्वशिक्षा अभियान की प्रधान सलहकार(मा.सं.वि.मंत्रालय) डाँ.अनुप्रिया चड्ढा,निदेशक-(एस.सी.ई.आर.टी.),उप शिक्षा निदेशक(आई.ई.डी.एस.एस.एवंआई.ई.),श्री आर.पी.यादव,तथा बलवंतराय मेहता एवं अंगूरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक सदस्य कैप्टन बाहरी सहित दिल्ली प्रदेश के सभी मंडलो से आये विभिन्न गतिविधियो के विजेता निशक्त छात्र उनके मार्गदर्शक शिक्षक ,अभिभावक, और सभी मंडलो के जिला समंवयक ,क्षेत्रीय समंवयको ने भाग लिया।
विशेष प्रतिभा वाले इन बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बेहातरीन प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया। सरकारी स्तर पर इस प्रकार का यह पहला सफल समारोह था जहाँ दिल्ली के सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयो मे शिक्षा ग्रहण कर रहे इन विशेष बच्चो की बढ चढ कर भागीदारी हुई।
विशेष बच्चे ने ही समारोह का संचालन किया ।विशेष बच्चो ने नाटक और गीत संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रत्येक मंडल के सात विजेता छात्रो को सचिव महोदय ने प्रतिभा सम्मान और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इन बच्चो के कार्यक्रम और उनका उत्साह देखकर सचिव महोदय भावुक हो गये।अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होने सभी छात्रो को उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई दी। विभाग द्वारा इस प्रकार के समारोह लगातार भविष्य मे भी आयोजित करने की सलाह दी।सभी प्रतिभागियो ने समारोह के आयोजक श्री आर.पी.यादव तथा आई.डी.एस.एस. शाखा की मधु बत्रा,सुरेन्द्र कुमार,इदरीस जहीर, अशोक जी सहित सभी कार्यकर्ताओ की सराहना की।अंत मे यादव जी ने खासकर विशिष्ट प्रतिभाशाली बच्चो के उत्साह की प्रशंसा की और अपने सभी सहयोगियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर पूर्व मंडल यमुना विहार की भागीदारी के कुछ चित्र इस प्रकार हैं-
मंडल  कार्यालय से प्रस्थान करते वाहन 
  

प्रस्थान के लिए उत्सुक निशक्तछात्र 
वाहन अनेक गंतव्य एक
अपना स्थान ग्रहण करने के बाद समारोह का आनन्द लेते छात्र बलवंतराय मेहता विद्यालय के हाल का दृश्य
अपने मंडल की पट्टिका लागाये छात्र
उप शि.नि.(आई.ई.डी.एस.एस. )के साथ विजेता छात्र अपने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ
सम्मानित होते छात्र
शि.क्षा.सचिव ,एस.पी.डी.के साथ मंडल के विजेता छात्र  
क्षेत्रीय समंवयक,जिलासमंवयक और शिक्षको के साथ मंडल के विजेता  छात्र

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
The initiative you have took for the betterment of these variously able students is extremely appreciable.You are going to measure heights of clouds of success in this field and after seeing your uploaded snaps and understanding the captions ,we can say that your victory over this curse of disability is imminent.We wish you all the best for keeping job on in future and we will always be with you, ready to help whenever you want.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

# दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज