आकलन शिविर संपन्न

facebook
सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से आयोजित
उ.पूर्व मन्डल तथा शाहदरा नार्थ जोन नगर निगम के विद्यालयों में           पढ रहे नि:शक्त बच्चो का दो दिवसीय
 आकलन शिविर सम्पन्न
(दि.19-1-2011तथा20-1-2011)
नि:शक्त छ्त्राओं द्वारा दीपप्रज्वलन  
आकलन हेतु आये बच्चे तथा बच्चों के अभिभावक 



स्थान:राजकीय वरि.बाल.विद्यालय डीडीए. फ्लैटस लोनी रोड,दिल्ली-110093

उ.पूर्व मंडल यमुना विहार तथा शाहदरा नार्थ जोन के सरकारी विद्यालयो में पढ रहे नि:शक्त बच्चो की आवश्यकताओ को देखते हुए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय आकलन शिविर का आयोजन किया गया।
पंजीकरण करते आई.ई.वालिण्टियर 
इस दो दिवसीय आकलन शिविर में 356 बच्चो ने अपनी आवश्यकताओ के आकलन के लिए भाग लिया। जिनमे O.H., H.I.  और V.I.कैटेगरी के बच्चे शामिल थे। इनमे से लगभग 200 बच्चो को विभिन्न उपकरणो के लिए चुना गया।कुछ अन्य बच्चो को अन्य चिकित्सा हेतु परामर्श भी दिया गया। सभी कैटेगरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा और एलिम्को कानपुर से आयी टीम ने इस आकलन शिविर के बच्चो का आकलन किया। प्रस्तुत हैं आकलन शिविर की कुछ छवियाँ-
पैर की माप लेते एलिम्को कानपुर की टीम
आँखों की जाँच हेतु लाइन मे छात्र
आडियोमीटरी करवाती छात्रा
प्रधानाचार्य श्री सी.पी.सिंह द्वारा मार्गव्यय और लंचपैक का वितरण
निरीक्षण हेतु पधारे उप शिक्षा निदेशक (आई.ई.डी.एस.एस.)
श्री आर.पी.यादव के साथ शिविर के कार्यकर्ता 




 दूसरे दिन(20-1-2011)
 का
 आकलन शिविर कुछ चित्र:
नगर निगम की छात्राओं द्वारा दीपप्रज्वलन
 शिविर पर्यवेक्षक स्पेशल एजूकेटर श्री इदरीस अहमद
और शिविर के कार्यकर्ता उद्घाटन  के अवसर  पर
आकलन हेतु आये बच्चो के शिक्षक और अभिभावक
आकलन हेतु आये बच्चो के शिक्षक और अभिभावक
चश्मे का नम्बर देते चिकित्सक
उपकरण हेतु जाँच करते चिकित्सक   
कान का परदा जाँचते चिकित्सक
आँखो की जाँच करती आप्टोमीटरिस्ट
कान की जाँच करता आडियोमीटरिस्ट
शिविर का निरीक्षण करते उप शिक्षा निदेशक (उ.पूर्व )श्री आर.एन.शर्मा 
अभिभावकों को सन्देश देते
उप शि.नि.(उ.पूर्व) श्री आर.एन.शर्मा
पर्यवेक्षक श्री इदरीस अहमद द्वारा छात्र को मार्गव्यय और लंचपैक का वितरण


   

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
check backlink latest seo backlinks backlinks

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

# दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज