उपकरण वितरण शिविर-2011

(14 सितम्बर 2011)

उ.पू.मंडल स्थित गांधी मेमो.सर्वो.बाल.विद्यालय शाहदरा दिल्ली -110032 के सभागार में कक्षा 1से8 तक के नि:शक्त विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुकूल उपकरण वितरित किए गये। इस शिविर शाहदरा नार्थ जोन दिल्ली नगर निगम और शिक्षा निदेशालय के उत्तर पूर्व मंडल के सरकारी विद्यालयों मे पढरहे विशेष आवश्यकताओ वाले 141 बच्चो ने भाग लिया।













समारोह में उप शिक्षा निदेशक श्री आर.एन.शर्मा क्षेत्रीय उपशिक्षा अधिकारी डाँ.सरोज चमोली,क्षेत्रीय खेलकूद पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू सक्सेना,जिला समंवयक डाँ.भारतेन्दु मिश्र ,क्षेत्रीय समंवयक श्रीवी.के.मित्तल-क्षेत्र-5,क्षेत्रीय समंवयक श्री सुरेश चन्द-क्षेत्र-4तथा क्षेत्रीय समंवयक श्रीमती ऋचा शर्माक्षेत्र-6 ने अपनी सक्रिय भागीदारी से नि:शक्त बच्चों का मनोबल बढाया।


हम आभारी हैं-

डाँ.समर भानु -प्रधानाचार्य.गाँधी मेमो.सर्वो.बाल विद्यालय शाहदरा ,

श्रीमती नीलम भाटिया-उप प्रधानाचार्य.सर्वो.कन्या विद्यालय शाहदरा,

संसाधन शिक्षक- तेजपाल(नगर निगम),भावना शर्मा(नगर निगम),मेघा तिवारी(एम.आर.),कोमल शुक्ला(एच.आई.)निधि कुमरा(एम.आर.)

आई.ई.वालिंटियर-शालू,सुमन तोमर और सुमन कुमारी सहित सभी आई.ई.डी.एस.एस. इंचार्ज अध्यापकों के जिनके सहयोग से ही यह समारोह सम्पन्न हो पाया।

विशेष आभार-श्री महेन्द्र सिंह जी(इंचार्ज -आई.ई.डी.एस.एस. गांधी मेमो.सर्वो.बाल.विद्यालय शाहदरा दिल्ली -110032) का जिन्होने दिन रात अपनी सेवा और लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

सुन्दर, सात्त्विक, सामाजिक सदाशयता से परिपूर्ण सहयोग।
बेनामी ने कहा…
nice presentation..for cwsn
बेनामी ने कहा…
IT IS A NICE PRESENTATION.... FOR CWSN.

VIJAY PRATAP SINGH
RESOURCE TEACHER
(MCD SHAHDARA-NORTH)
बेनामी ने कहा…
Magazine of disabled children related to Distt.-North East is very good effort.Teachers of distt. North East should visit this blog & comments. We can learn more about CWSN & efforts being made by the department as well as the team of IEDSS Branch.I must congrate to Dr. Bhartendu Mishra & team for this job.
Nikhil Nimesh
A-3/79A,Brijpuri,Delhi-94

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

# दिव्यांगों की लाठी और भारतीय समाज