उपकरण वितरण शिविर-2011
(14 सितम्बर 2011)
उ.पू.मंडल स्थित गांधी मेमो.सर्वो.बाल.विद्यालय शाहदरा दिल्ली -110032 के सभागार में कक्षा 1से8 तक के नि:शक्त विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुकूल उपकरण वितरित किए गये। इस शिविर शाहदरा नार्थ जोन दिल्ली नगर निगम और शिक्षा निदेशालय के उत्तर पूर्व मंडल के सरकारी विद्यालयों मे पढरहे विशेष आवश्यकताओ वाले 141 बच्चो ने भाग लिया।
समारोह में उप शिक्षा निदेशक श्री आर.एन.शर्मा क्षेत्रीय उपशिक्षा अधिकारी डाँ.सरोज चमोली,क्षेत्रीय खेलकूद पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू सक्सेना,जिला समंवयक डाँ.भारतेन्दु मिश्र ,क्षेत्रीय समंवयक श्रीवी.के.मित्तल-क्षेत्र-5,क्षेत्रीय समंवयक श्री सुरेश चन्द-क्षेत्र-4तथा क्षेत्रीय समंवयक श्रीमती ऋचा शर्माक्षेत्र-6 ने अपनी सक्रिय भागीदारी से नि:शक्त बच्चों का मनोबल बढाया।
हम आभारी हैं-
डाँ.समर भानु -प्रधानाचार्य.गाँधी मेमो.सर्वो.बाल विद्यालय शाहदरा ,
श्रीमती नीलम भाटिया-उप प्रधानाचार्य.सर्वो.कन्या विद्यालय शाहदरा,
संसाधन शिक्षक- तेजपाल(नगर निगम),भावना शर्मा(नगर निगम),मेघा तिवारी(एम.आर.),कोमल शुक्ला(एच.आई.)निधि कुमरा(एम.आर.)
आई.ई.वालिंटियर-शालू,सुमन तोमर और सुमन कुमारी सहित सभी आई.ई.डी.एस.एस. इंचार्ज अध्यापकों के जिनके सहयोग से ही यह समारोह सम्पन्न हो पाया।
विशेष आभार-श्री महेन्द्र सिंह जी(इंचार्ज -आई.ई.डी.एस.एस. गांधी मेमो.सर्वो.बाल.विद्यालय शाहदरा दिल्ली -110032) का जिन्होने दिन रात अपनी सेवा और लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
टिप्पणियाँ
VIJAY PRATAP SINGH
RESOURCE TEACHER
(MCD SHAHDARA-NORTH)
Nikhil Nimesh
A-3/79A,Brijpuri,Delhi-94